कलेक्टर के निर्देश जनसुनवाई स्थल पर भी बनेगा अब आधार कार्ड
दिव्यांग बच्चे का हाथों-हाथ बनवाया आधार कार्ड
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर अब जनसुनवाई स्थल पर भी आधार कार्ड बन सकेंगे। अगले मंगलवार से यह सुविधा शुरू की जा रही है। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि प्रायः जनसुनवाई स्थल पर आधार से संबंधित शिकायतों को लेकर कई व्यक्ति आते हैं, जिनकी समस्या हल करने के लिए मौके पर ही अब टीम मौजूद रहेगी जो समस्या हल करने के साथ-साथ नए आधार बनाने का भी कार्य करेगी।
कलेक्टर संदीप जी आर के समक्ष आज मंगलवार को भी ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया जिसमें एक दिव्यांग बच्चे का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था, जिस पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मौके पर ही आधार कार्ड बनवाया और हाथों-हाथ उसे एनरोलमेंट नंबर के साथ आधार पर्ची सौंपी।
बता दें कि कलेक्टर के निर्देश पर कि शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में सभी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है।