MP : थाने में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, नगर परिषद अध्यक्ष भी हंगामा करती दिखाई दीं
रतलाम के बड़ावदा थाने में मंगलवार रात पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस बीचबचाव की कोशिश करती रही, लेकिन कोई नहीं रुका। आखिरकार पुलिस ने लोगों को थाने से बाहर धकेल दिया। इसके बाद वे बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस सायरन बजाती रही।
नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत भी थाने के अंदर हंगामा करते दिखाई थीं। मारपीट में उनका बेटा हर्ष (21) घायल हुआ है, जिसे जावरा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
विवाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत और कस्बे में ही रहने वाले रविराज कुमावत के बीच हुआ था। राजेंद्र परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत के पति हैं। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
राजेंद्र कुमावत का कहना है कि हम मुख्य चौराहे से गुजर रहे थे, इसी दौरान रविराज और उसके साथियों ने मारपीट की। वहीं, रविराज कुमावत का कहना है कि दो दिन पहले पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया था। इसमें नहीं बुलाने की बात को लेकर राजेंद्र और उनके साथियों ने हमला किया।
नगर परिषद अध्यक्ष ने पटकी मेज
रविराज कुमावत अपने समर्थकों के साथ थाने पर शिकायत दर्ज कराने आया। इसी दौरान नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत, राजेंद्र कुमावत और उनके साथी भी वहां पहुंच गए। यहां कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत भी थाने के अंदर चिल्लाते और मेज पटकते दिखाई दीं।
सूचना मिलते ही जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान, सीएसपी दुर्गेश आर्मो भी थाने पहुंचे। एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान ने कहा कि प्रथमदृष्टया मिलन समारोह में नहीं बुलाने की बात को लेकर विवाद सामने आया है। जांच की जा रही है।