MP: प्लाट का सीमांकन करने के एवज में 15 हजार रुपये लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ा गया

ब्रेकिंग

दमोह। सागर लोकायुक्त की टीम ने इमलाई ग्राम में ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी तखत सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है रिश्वत की यह रकम प्लांट की सीमांकन के बदले में मांगी गई थी। शुक्रवार दोपहर दमोह पहुंची सागर लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत कार्यालय इमलाई में शुभम पिता जोगेंद्र चौधरी निवासी ग्राम इमलाई से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए तखत सिंह गौड पटवारी हल्का नंबर 16 तहसील दमयंती नगर को ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद में कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम चौधरी के पिता के नाम के प्लाट का सीमांकन करने के एवज में पटवारी तखत सिंह द्वारा 15,000/- रूपये की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत सागर लोकायुक्त एसपी से किए जाने के बाद में लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाते हुए आज यह कार्यवाही की है। ट्रेप दल में निरीक्षक रंजीत सिंह तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top