सागर । सहकारिता विभाग के निरीक्षक को लोकायुक्त की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। वह राशन दुकान के सेल्समैन से राशन बिकने की कमीशन राशि निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
फरियादी रोहित दुबे ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय सागर में शिकायत की थी। वह मोतीनगर में राशन दुकान का संचालन करते हैं। वेतन के रूप में राशन दुकान का राशन बिकने पर कमीशन राशि मिलती है।
पिछले करीब 3 महीने की कमीशन राशि 65 हजार रुपए बनी थी, जिसको निकालने के लिए सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे थे। दोनों के बीच 6 हजार रुपए की बात पक्की हुई। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही होना पाई गई।
टीम ने शिकायतकर्ता रोहित दुबे को रिश्वत की राशि लेकर भेजा। रिश्वत की राशि देते ही लोकायुक्त की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर सहकारिता कार्यालय परिसर में दबिश दी और निरीक्षक प्रभाकर कंड्या को रिश्वत के साथ पकड़ लिया। लोकायुक्त निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या को पकड़ा है, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ट्रैपकर्ता:-निरीक्षक रंजीत सिंह, ट्रेप दल सदस्य – निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक केपीएस बैन, तथा लोकायुक्त स्टाफ।