बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की सजा काट रहे युवक युवक की गोलीमार की हत्या
ग्वालियर जिले के डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिस युवक की हत्या की गई, वह भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था।
पुलिस ने बताया कि गोपाल बाग सिटी का रहने वाला जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे गोलियां मार दीं। फिर बाइक पर बैठकर दोनों भाग निकले।
परिजन जसवंत को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी के ममेरे भाई की हत्या की थी
जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव का रहने वाला था। 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर में सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उसके माता-पिता घायल हो गए थे।
सुखविंदर जसवंत की पत्नी के मामा का बेटा था। सुखविंदर का बड़ा भाई सतपाल सिंह कनाडा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार से मिलने ग्वालियर आया था। इसी मामले में 2018 में जसवंत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बीच-बीच में पैरोल पर घर आता-जाता रहता था।
कॉलोनी का चौकीदार छुट्टी पर था
गोपाल बाग सिटी के रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी के गेट पर चौकीदार तैनात रहता है लेकिन वह बीते 2 दिन से छुट्टी पर है। जिसके चलते कॉलोनी का गेट खुला था। यही कारण रहा कि हमलावर आए और बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
चेहरा नहीं छिपाया, पिस्तौल अटकने के बाद भी ट्रिगर दबाया
वारदात के दौरान हमलावर पूरी तरह बेखौफ दिखे। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि हत्यारों ने अपना चेहरा छिपाने की कोई कोशिश नहीं की। वे कॉलोनी में घुसे और एक जगह खड़े हो गए। जब जसवंत टहलने निकला तो तीन लोगों की मौजूदगी में उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि तीन गोलियां मारने के बाद हत्यारे की पिस्तौल अटक गई। वह फिर भी ट्रिगर दबाता रहा।
सीसीटीवी फुटेज से तस्वीरें निकालकर सर्कुलेट कीं घटना की जानकारी मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव डबरा पहुंच गए। एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा, एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल भी मौके पर पहुंचे।
एडिशनल एसपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकालकर हत्यारों के पोस्टर बनाए गए हैं, जिन्हें आसपास के थानों में सर्कुलेट किया गया है। जसवंत द्वारा की गई हत्या के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।