सावधान झील में कचरा न डाले आपका भी 5 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता हैं! हेमंत पोद्दार पर जुर्माना
सागर। सागर नगर की लाखा बंजारा झील न केवल शहर की पहचान है, बल्कि इसकी सुंदरता और स्वच्छता भी नगर के सौंदर्य का प्रतीक है। नगर निगम प्रशासन ने इस झील को साफ-सुथरा और जलकुंभी मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, ताकि यह झील हमेशा नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहे। लेकिन कुछ नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी को नजरअंदाज कर अपने घरों का कचरा इस झील में फेंक कर इसे गंदा करने से बाज नहीं आते।
विडंबना यह है कि ये लोग साधारण नहीं बल्कि शिक्षित और अच्छे परिवारों से संबंध रखते हैं और वह सोचते हैं कि कचरा फेंकते वक्त उन्हें कोई नहीं देख रहा, परंतु उन्हें शायद यह ध्यान नहीं रहता कि स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे उन पर 24 घंटे नजर बनाए रखते हैं।
वायरल वीडियो से पकड़ी गंदगी करने वालों की हरकत
बुधवार शाम पोद्दार कॉलोनी निवासी ने हेमंत पोद्दार अपने घर का कचरा कार में रखकर झील के ऊपर बने एलिवेटेड कॉरिडोर पर ले और उसे तालाब में फेंक दिया , उनकी यह हरकत वायरल वीडियो में आ गयी और जैसे ही यह जानकारी नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री तक पहुंची, तो उन्होंने परिवहन विभाग से उस गाड़ी का नंबर ट्रेस करवाकर संबंधित व्यक्ति को ढूंढ निकाला और उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया।
ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी मकरोनिया क्षेत्र के निवासी पर अपने घर का कचरा कर में रखकर एलिवेटेड कॉरिडोर पर लाकर उसे झील में फेंकने पर जुर्माना लगाया गया था, जब भी कैमरों के जरिए कचरा झील में फेंकते हुए पकड़ा गया था और उसे पर भी ₹5000 की चालानी कार्यवाही की गई थी।
अपील- नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे झील की स्वच्छता बनाए रखें और अपने आसपास ऐसे किसी भी व्यक्ति को चिन्हित करें जो झील को गंदा करने की कोशिश करते हुए पाए तो उसकी सूचना नगर निगम को दें ताकि ऐसे लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा सके क्योंकि नगर निगम का यह कदम झील की सुंदरता को बनाए रखने और नगरवासियों में झील को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम साबित हो।