सागर में चलती बाइक पर चली गोली एक व्यक्ति की मौत
सागर। राहतगढ़ थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुढ़ारी के पास बुधवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जहाँ चलती बाइक पर एक युवक को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड पुरानी रंजिश के चलते बतायनज रहा हैं जहाँ गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा है। स्थितियों को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गोली लगने से मृत हुआ व्यक्ति 36 वर्षीय कुंवर सिंह गौंड निवासी मूढ़री हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया है। जहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
मृतक के भाई वृंदावन गौंड के अनुसार कुंवर सिंह गांव के गोविंद पटेल के साथ ग्राम मसुरहाई में ट्रैक्टर का काम कराने गया था। ट्रैक्टर का काम होने के बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सेमराकलां गांव के पास चलती बाइक पर अज्ञात आरोपियों ने कुंवर सिंह पर फायरिंग कर दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। उन्होंने गांव के रजक समाज के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी रखी हैं।