सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारी और वार्ड दरोगा पर की गई कुल 13 हजार रुपए चालानी कार्यवाही

खुले में कचरा फैलाने वालों और क्षेत्र की सफाई हेतु जिम्मेदारों पर निगमायुक्त ने कराई सख्त चालानी कार्यवाही

सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारी और वार्ड दरोगा पर की गई कुल 13 हजार रुपए चालानी कार्यवाही

सागर। नगर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खुले में कचरा फेंकने, सड़क किनारे लगे कचरे के ढेरो को समय पर ना उठवाने, और कचरा गाड़ी द्वारा समय पर कचरे का डोर टू डोर संग्रह न करने की स्थति देख नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सेंट्रल बैंक कटरा पर ₹5000, रेमकी कंपनी पर ₹5000, जोन प्रभारी पर 2000 हजार और वार्ड दरोगा पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


सोमवार की सुबह नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने साइकिल पर कटरा बाजार और नमक मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे कचरे के ढोरों के समय पर ना उठने के कारण संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए कि सफाई के साथ-साथ निकलने वाले कचरे के ढेरो को भी तत्काल साफ कराया जाए ताकि गंदगी ना फैले ।
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने आम नागरिकों से भी संवाद किया जहां एक महिला द्वारा बताया गया कि कचरा कलेक्शन गाड़ी समय पर नहीं पहुचने के कारण मजबूरी में कचरे को खुले में फेकना पड़ता है। उक्त महिला के कहे अनुसार निगमायुक्त ने कचरागाड़ी के निर्धारित समय की जानकारी ली और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने रेमकी कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाते हुए ₹5000 का चालान कराया और कहा कि गाड़ियां समय पर गीले और सूखे कचरे का संग्रहण अलग-अलग करें और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इसी प्रकार कटरा बाजार में सेंट्रल बैंक के सामने एटीएम मशीन के पास कचरे का ढेर पाए जाने पर बैंक पर ₹5000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

नागरिकों से संवाद और सुझाव- स्वच्छ और व्यवस्थित शहर के लिए जन भागीदारी पर जोर निगमायुक्त श्री खत्री ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुये कहा कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम के साथ-साथ नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए नागरिक अपने घरों और दुकानों के आसपास सफाई रखें और कचरे का उचित निष्पादन सुनिश्चित करने में सहयोगी बने।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top