पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए तीन सदस्य कमेटी का किया गठन

पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए तीन सदस्य कमेटी का किया गठन

सागर। शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की 6 माह पूर्व से सभी देयकों के निराकरण की तैयारी करें एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए ।

कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले के सभी पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है , जिसमें अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है ।

कलेक्टर से संदीप जी आर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अधिकारी अपने-अपने विभाग में सेवा निविरत होने वाली अधिकारी कर्मचारियों की 6 माह पूर्व से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें एवं उनके पेंशन प्रकरण के निराकरण भी तैयार करें।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस देकर जानकारी प्रदान करें कि आपको 6 माह बाद सेवा निर्मित होना है आप अपने सभी शासकीय दस्तावेज को अपडेट करें जिससे उनकी पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जा सके ।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि सभी विभाग अधिकारी प्रत्येक माह सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों की सूची कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें एवं उक्त कमेटी सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारी को प्रत्यक्ष रूप से उनकी देयकों के संबंध में प्रकरणों को सुने और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी प्रकार के देयको का भुगतान एवं निराकरण किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पेशन प्रकरण के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, जिला कोषालय अधिकारी शशिकांत पौराणिक, संभागीय पेंशन अधिकारी अजय राज शर्मा की कमेटी सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करेगी।

उन्होंने कहा कि यह कमेटी संबंधित विभाग के विभाग अधिकारी के प्रकरणों को निराकरण के लिए अधिकृत करेगी एवं संबंध विभाग का अधिकारी सूचीबद्ध प्रकरण प्रस्तुत कर निराकरण कमेटी के समक्ष करेंगे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि यदि किसी विभाग के द्वारा सेवानिवृत्ति के दिन सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों का भुगतान लंबित रहता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग अधिकारी सभी प्रकार के देयको के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top