शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 
 
 विजयदशमी के पर्व पर मंत्री श्री राजपूत ‌ने पुलिस लाइन सागर में की शस्त्र पूजा
सागर। शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन सागर में शस्त्र पूजन के अवसर पर व्यक्ति किये। इस दौरान सांसद  लता वानखेड़े ,कलेक्टर  संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि , पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
विजयदशमी के पावन पर्व पर परंपरा अनुसार पुलिस लाइन सागर में शस्त्र पूजन करने के उपरांत मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है। हमें अपने शस्त्रों की पूजा करना चाहिए और कर्तव्य एवं कर्म हमेशा करते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आधुनिक भारत एवं आधुनिक मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश की पुलिस को आधुनिक हथियार, शस्त्र उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज विजयदशमी के पर्व पर हम सभी अपने शस्त्रों, वाहनों की पूजा करते हैं। इससे हमें अपने कर्मों एवं कर्तव्यों का बोध होता है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि आज बड़ा गौरव का दिन है जब मध्य प्रदेश शासन के द्वारा देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती के अवसर पर यह त्यौहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा करने से हमें साधना एवं कर्तव्य की अनुभूति होती है। पहले शस्त्रों की पूजा क्षत्रिय किया करते थे किंतु अब सभी समाज, वर्ग के लोग शस्त्रों की पूजा करते हैं। शस्त्र पूजन के बाद मंत्री श्री राजपूत को जवानों द्वारा हर्ष फायर कर सलामी दी गई । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, श्री लोकेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजोलिया, श्रीमती नीलम ठाकुर, श्री नितेश सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top