विचार समिति ने निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया
सागर। विचार समिति ने तुलसीनगर वार्ड में नि: शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया
विचार समिति द्वारा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन तुलसी नगर वार्ड में किया गया। इस शिविर में 104 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर का उदेश्य बताते हुए समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने कहा कि हम हर माह स्वास्थ्य से जुड़े शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मोहल्ला विकास योजना से जुड़े परिवारों को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ा जाए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जांच के माध्यम जानकारी मिले।
भाग्योदय तीर्थ से डॉक्टर ऋषभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में सभी व्यक्तियों के ब्लड ग्रुप की जांच की गई। रक्तदाताओं को प्रेरित किया गया। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है बल्कि लाभ ही होता है, ब्लड के नए सेल्स बनते हैं। आज रक्त की लगातार अस्पतालों में कमी बनी रहती है। जिसके कारण मृत्यु तक हो जाती है। हम सभी को रक्तदान करना चाहिए, यह एक परोपकारी काम हैं।
तुलसी नगर मोहल्ला विकास योजना टीम समन्वयक ममता अहिरवार ने कहा कि शिविर से संबंधित सभी जानकारी महिलाओं को एक दिन पूर्व ही दे दी गई थी। सभी ने बढ़-चढ़ इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर में पूजा प्रजापति ने रजिस्ट्रेशन किया, जांच सहायक रविकांत जैन, के.के. मिश्रा, चंदन पटेल ने सहजता के साथ जांच की। शिविर में सुशील रानी अहिरवार, रचना अहिरवार, राजरानी अहिरवार, तुलसा बाई अहिरवार, प्रशांत सूर्यवंशी, जितेंद्र अहिरवार, प्रेम रानी अहिरवार, तीर्थ अहिरवार, विक्रांति अहिरवार, भूमिका, नरेंद्र, सरोज, कस्तूरी बाई, टीकाराम, सिद्धिका, अंशुल, यथार्थ, वीणा, मोतीबाई, कविता, रिंकी, जितेंद्र, प्रेम रानी, बबीता, दीक्षा, वैशाली, रानी आदि सभी ने ब्लड ग्रुप जांच करवाई।