जिले में शराब तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी कार, दो घायल

जिले में शराब तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी कार, दो घायल

सागर। अवैध शराब का खेल जिले भर में अनेक जगह चल रहा है, शराब तस्करों के हौसले बुलंद मालूम पड़ते हैं आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस करोबार से जुड़े अपराधी तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अवैध शराब परिवहन होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के ऊपर कार चालक ने कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की है। खुरई ग्रामीण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना में शामिल एक युवक के लिए पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार खुरई ग्रामीण थाना पुलिस के लिए सूचना मिली थी कि मंडीबामोरा रोड पर दो कारों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इसके बाद ग्रामीण थाना से एएसआइ जेपी यादव, आरक्षक लोकेन्द्र, संजय थोडे, सतेन्द्र निगम, दिनेश राय मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ओढ़ामल तिराहा पर एक कार को रोका, जिसमें शराब थी। इस दौरान कार सड़क से नीचे उतर गई, जो कीचड़ में फंसने से आगे नहीं बढ़ सकी। इसके पीछे आ रही दूसरी कार के चालक ने जान से मारने की नियत से आरक्षक सतेन्द्र निगम व दिनेश राय पर कार चढ़ा दी और मौके से भाग गए। घटना में आरक्षक सतेन्द्र और दिनेश को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर मौजूद दो अन्य आरक्षक संजय थोडे व लोकेन्द्र उन्हें सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सागर ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, कार क्रमांक एमपी 04 एचए 5797 को चालक कीचड़ से बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल पिता रूपसिंह कुशवाहा निवासी आवास कॉलोनी खुरई बताया। कार में दस पेटी (90 लीटर) शराब कीमत पचास हजार रुपए रखी थी। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ कार्तिक सेन निवासी तलैया मंदिर खुरई भी था। उसने बताया कि पीछे आ रही कार उनकी सुरक्षा के लिए थी। दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाली कार में गौरव कौशिक व मंकू उर्फ मयंक विश्वकर्मा निवासी सागर नाका खुरई भी मौजूद था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 132, 121(1), 3(5) बीएनएस व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top