जीजा साले को रेलवे ने बनाया घनचक्कर ट्रेन के टिकट देख उड़े दोनों के होश
सागर रेलवे की गलती जीजा-साला बने घनचक्कर! ट्रेन में बैठने पर अपने टिकट देखे तो उड़े होश
सागर। रेल से यात्रा करने पर अलग-अलग स्टेशन से अलग-अलग किराया लिया जाता है यह तो आप जानते हैं, लेकिन बुंदेलखंड के सागर स्टेशन पर मात्र प्लेटफार्म बदलने से रेल टिकट की कीमत भी बदल जाती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 5 अक्टूबर को एक जीजा साले की जोड़ी सागर से जयपुर गई थी, यात्रा करने के लिए दोनों ने अलग-अलग प्लेटफार्म से टिकट खरीदा था लेकिन जब ट्रेन में बैठे और चर्चा हुई तो पता चला कि दोनों की टिकट की कीमत अलग-अलग है. यह देखकर वे भी चौंक गए, इसके बाद जब वापस सागर आए तो उन्होंने स्टेशन पहुंचकर इस संबंध में शिकायत भी की है।
https://www.instagram.com/reel/DA9Fycyu9FZ/?igsh=NTU0cWhpOHptM29x
सागर के मोहन नगर वार्ड निवासी संजय नन्होरिया और श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि 3 दिन पहले 05 अक्टूबर को हम लोगों को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर से जयपुर जाना था और दयोदया एक्सप्रेस गाडी जो कि जयपुर जाती है उस गाडी से जा रहे थे जिस कारण संजय नन्होरिया रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म कमॉक-2 पर को रात्रि करीबन 11:42 बजे सागर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म कमॉक-2 से सागर से जयपुर सुपरफास्ट दयोदय एक्सप्रेस गाडी का टिकिट लिया. जिसकी कीमत 205/- रुपये ली गयी, उसी दिनांक को श्यामसुंदर सोनी ने प्लेटफार्म क्रमांक-1 से समय रात्रि 11:32 बजे प्लेटफार्म क्रमांक-1 से जयपुर सुपरफास्ट दयोदय एक्सप्रेस गाडी का टिकिट लिया जिसकी कीमत 180/- रुपये ली गयी, जब संजय और श्यामसुंदर प्लेटफार्म कमॉक-2 से दयोदय एक्सप्रेस गाडी में बैठे और अपने अपने टिकिट की जाँच की तो पता चला कि सागर में रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म बदलने से रेल के टिकिट की कीमत बदल जाती है।
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने बताया कि सागर से जयपुर का किराया 205 रुपए है. जो दो टिकट है उनमें से 205 रुपए वाला रेल टिकट सही है. और जो 180 रूपये वाला रेल टिकट है उसमें कुछ गड़बड़ी हुई है. इसके लिए हम अपने स्टाफ की काउंसिल कर रहे हैं।