पुलिस ने किया चार चोरियो का खुलासा ,चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया चार चोरियो का खुलासा ,चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

सागर। घटना का विवरणः घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25/09/2024 को फरियादी राजकुमार दुबे निवासी ग्राम बम्होरी बिलहरा थाना सुरखी सागर के द्वारा पुलिस चौकी बिलहरा में उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मैं ग्राम बम्होरी बिलहरा का रहने वाला हूँ खेती किसानी का काम करता हूँ। मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य ग्राम बरमान जिला नरसिंहपुर में भागवात करवा रहे है जो कि मेरा परिवार पहले से ही बरमान चला गया था और मैं और गाँव के रामलोचन मिश्रा दिनांक 23/09/2024 को सुबह करीब 10.00 बजे मेरे घर पर ताला डालकर गया था। जो दिनांक 24/09/2024 को रात करीब 09.00 बजे घर वापिस आकर देखा कि ऊपर वाले एक कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे अंदर जाकर देखा तो अंदर रखी लोहे की अलमारी का कुंदा टूटा हुआ मिला और अलमारी का सामान बिखरा हुआ था और नगदी और पुराने स्तेमाली सोने चाँदी के जेवरात को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। थाना सुरखी जिला सागर में अपराध क्र 439/24 धारा 331(4), 305 (क) बीएनएस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार पूरंव में भी बिलहरा कस्बा में लगातार समयांतराल में चोरियों की घटनाये घटित होती रही है। जो चिन्ता का विषय बनी हुई थी।

आरोपियों की गिरफतारी एवं जब्तीः पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा पुलिस चौकी बिलहरा क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा कर आरोपियो को शीघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी रहली के द्वारा थाना सुरखी से एक टीम गठित कर आरोपियों कि पहचान एवं तलास करने में लगाया गया था जिसके संबंध में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों से पूँछताछ की जा रही थी जो कि दिनांक 04/10/2024 को संदेही करन पटेल पिता दन्से उर्फ धनसिंह पटैल उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 12 नंदिया मुहल्ला बिलहरा से पूँछताछ करने पर आरोपी करन पटेल ने बिलहरा कस्बा में चोरियाँ करना स्वाकार्य किया तथा आरोपी से उक्त के बताये स्थान से चोरी के सोने चाँदी के जेवरात नगदी और एक लेपटॉप मय चार्जर के जप्त कर गिरफतार किया गया है तथा आपने साथी आरोपी दिपेश पटेल निवासी बेलढाना थाना देवरी की अपराध में भूमिका बताया जो आरोपी आरोपी दीपेश पिता पूरन पटैल उम्र 25 साल निवासी देवरी के कब्जे चोरी के सोने चाँदी के जेवर एवं नगदी जप्त कर गिरफ्तार किया गया जो उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा बिलहरा में अन्य चोरियों में भूमिका पाये जाने से आरोपी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमांड हेतु पेश किया गया जाहाँ से आरोपियो को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

मुख्य भूमिकाः थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक शशिकान्त गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सहा. उप निरी. अभिषेक पटेल, चौकी बिलहरा से प्र. आर. दिनेश सिंह चौहान, आरक्षक अंकित हरदहा, आरक्षक विनय भदौरिया, आरक्षक रामप्रकाश स्थापक तथा सैनिक 344 रामनाथ कोरी तथा वैज्ञानिक साक्ष्य प्र. आर. सौरभ रैकवार, प्र. आर. अमर तिवारी की मुख्य भूमिका रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top