सागर में न्यू इंडिया मोटर्स पर खुला महिंद्रा कंपनी अधिकृत का पार्ट्स शोरूम
सागर। जिले का एक मात्र अधिकृत महिंद्रा गाड़ियों के ओरिजनल पार्ट्स का शोरूम अब शहर के भगवानगंज कबूला पुल के पास न्यू इंडिया मोटर्स कबूला पुल पर खुल चुका हैं।
वीडियो देखें👇
https://www.instagram.com/reel/DBOa1c4IeSv/?igsh=MTh4aGswN3hleTlzYw==
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अविनाश तिवारी ने बताया कि सागर का यह पहला कंपनी अधिकृत सेंटर खुला है जहां कंपनी महिंद्रा कंपनी के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स, बॉडी पार्ट्स उपलध होंगे।
इन गाड़ियों के मिलेंगे स्पेयर पार्ट्स
बुलेरो, स्कार्पियो, एक्सयूवी, टीयूवी आदि सभी महिंद्रा कंपनी की गाडियों के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स कंपनी के रेट में उपलब्ध होंगे।
शोरूम के उद्धघाटन के अवसर पर कंपनी के रीजनल हैड अविनाश तिवारी, संजय गुजराती डिस्ट्रीब्यूटर, धर्मेश भाई, नवीन भाई, मगन भाई ,सोमानी जी समेत अनेक व्यापारी व आस पास के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
शोरूम के संचालक जिग्नेश भाई ने बताया कि हमारा परिवार इंडिया मोटर्स/न्यू इंडिया मोटर्स भरोसेमंद माना जाता हैं, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के स्पेयर पार्ट्स का अधिकृत शोरूम का शुभारंभ हुआ हैं,कंपनी ने जो भरोसा जताया है उसपर में खरा उतरूंगा।