सागर। अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाई, पुलिस दिखी एक्शन में, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में केंट थाना पुलिस ने अब एक टीम गठित की हैं जो क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब रखने एवं बेचने वाले के विरूद्ध त्वरित कार्यवाई करेगी।
ताजा मामलें में केंट टीम द्वारा मुखबिर तंत्र नेटवर्क भी मजबूत किया गया है जिसकी सूचना पर प्राप्त सदर, 13 मोहाल, लाल ब्रांच के पास, 16 मोहाल, लाल कुर्ती, बहेरिया साहनी, ग्यागंज, 11 मुहाल, शास्त्री चौक, में अलग अलग जगहों पर केंट पुलिस द्वारा दविश देकर आरोपी 1. नरेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी राजीनगर वार्ड मोतीनगर से अवैध शराब का विक्रय करते हुये 22 पाव देशी लाल मसाला शराब जप्त किये गये 2. आरोपी मोहित उर्फ चिंटू ओमप्रकाश खटीक उम्र 23 वर्ष निवासी 13 मोहाल सदर लाल ब्रांच के पास थाना केंट जिला सागर के कब्जे से अवैध शराब का विक्रय करते हुये 18 पाव देशी लाल मसाला शराब जप्त किये गये। 3. आरोपी फिरोज पिता शरीफ खान उम्र 29 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर के कब्जे से अवैध शराब का विक्रय करते हुये 23 पाव देशी लाल मसाला शराब एंव हीरो कंपनी स्कूटी जप्त किया गया हैं। 4. आरोपी गोलू पिता हरिसींग लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी बहेरिया साहनी थाना केंट जिला सागर के कब्जे से अवैध शराब का विक्रय करते हुये 20 पाव पावर स्ट्रांग बिस्की जप्त कर किया गया हैं। 5. आरोपी शेख मुख्तार पिता शेख हुसैन उम्र 42 वर्ष निवासी लालकुर्ती मकान नंबर 120 थाना केंट जिला सागर से अवैध शराब का विक्रय करते हुये 18 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया गया हैं। 6. आरोपी करन यादव पिता लल्लू यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्यागंज थाना केंट जिला सागर से अवैध शराब का विक्रय करते हुये 25 पाव देशी लाल प्लेन शराब जप्त कर किया गया हैं। केंट पुलिस द्वारा कुल 6 जगहों पर सक्रीय दविश देकर 05 आरोपियों पर कार्यवाही कर कुल 126 पाव अवैध देशी अंग्रेजी कुल कीमती 12600/- रूपये एवं 02 वाहन स्कूटी जप्त कर कार्यवाही की गई हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट विजय राजपूत, उनि संजय बामनिय, सउनि दीपचरण प्रआर विक्रम सिंह प्रआर योगेश, प्रआर के के तिवारी, अमन, अभिषेक गौतम, विनीत भारद्वाज, अभिषेक चौहान का सराहनीय योगदान रहा हैं।
खबर गजेंद्र ठाकुर✍️