Wednesday, January 14, 2026

वास्तविकता से भिन्न ग्लोबल हंगर रिपोर्ट, भारत ने सिरे से खारिज किए आंकड़े

Published on

वास्तविकता से भिन्न ग्लोबल हंगर रिपोर्ट, भारत ने सिरे से खारिज किए आंकड़े

भारत सरकार ने वैश्विक भूख सूचकांक 2022 (Global Hunger Index 2022) की और से जारी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा है कि वैश्विक भूख सूचकांक का यह गलत माप है और इसमें कई गंभीर मेथाडोलॉजिकल दिक्कतें हैं। रिपोर्ट न केवल जमीनी हकीकत से अलग है बल्कि यह सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को जानबूझकर अनदेखा करने जैसा है। वैश्विक भूख सूचकांक की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में भारत 121 देशों में 107 नंबर पर है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 पर भारत सरकार ने कहा, ‘सूचकांक भूख का एक गलत माप है इसमें कई गड़बड़ियां हैं। रिपोर्ट न केवल जमीनी हकीकत से अलग है बल्कि जनसंख्या के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को जानबूझकर अनदेखा करने जैसा है।’

पिछले साल 101वें नंबर पर था भारत

इंडेक्स में भारत की स्थिति और खराब हुई है तथा वह 121 देशों में 107वें नंबर पर है जबकि बच्चों में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ (लंबाई के हिसाब से कम वजन) 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश से सबसे अधिक है। पड़ोसी देश पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) भारत के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में हैं। एशिया में केवल अफगानिस्तान ही भारत से पीछे है और वह 109वें स्थान प है। भारत 2021 में 116 देशों में 101वें नंबर पर था जबकि 2020 में वह 94वें पायदान पर था।
क्या कहती है रिपोर्ट?

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे अधिक भूख के स्तर वाले क्षेत्र, दक्षिण एशिया में बच्चों में नाटापन की दर (चाइल्ड स्टंटिंग रेट) सबसे अधिक है। इसमें कहा गया है, ‘भारत में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश में सबसे अधिक है और भारत की बड़ी आबादी के कारण यह इस क्षेत्र के औसत को बढ़ाता है।’ भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बच्चों में नाटापन की दर (चाइल्ड स्टंटिंग रेट) 35 से 38 फीसदी के बीच है और क्षेत्र में अफगानिस्तान में यह दर सबसे अधिक है।

Latest articles

सागर में मृत्यु के 21 घण्टे बाद नसीब हुई एक शव को चिता, शमशान का रास्ता था बंद

सागर। जिले की रहली जनपद पंचायत अंतर्गत सोनपुर गांव में एक बेटे को अपने...

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय जोन स्तरीय कार्यशाला का सफल समापन

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय...

सागर में हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने खुद उनके घर पहुँचे कलेक्टर संदीप जी आर

दफ्तर की फाइलों से गाँव की पगडंडियों तक: हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने...

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
error: Content is protected !!