होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

किस डिप्टी सीएम के सर पर सजेगा बीजेपी अध्यक्ष का ताज ? मोदी-शाह-संघ सबके हैं चहेते

किस डिप्टी सीएम के सर पर सजेगा बीजेपी अध्यक्ष का ताज ? मोदी-शाह-संघ सबके हैं चहेते भारतीय जनता पार्टी के अगले अध्यक्ष ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

किस डिप्टी सीएम के सर पर सजेगा बीजेपी अध्यक्ष का ताज ? मोदी-शाह-संघ सबके हैं चहेते

भारतीय जनता पार्टी के अगले अध्यक्ष को लेकर माहौल बनने लगा है लगभग हर दिन नए-नए नाम सामने आते हैं। जिन्हें अध्यक्ष की दौड़ का सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर बताया जाता है।
इस बीच एक नाम की खूब चर्चा हो रही है, बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति भाजपा अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे है. इस व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) तीनों का चहेता बताया जाता है.

RNVLive

 

इस नेता का नाम है देवेंद्र फडणवीस है. वह फिलहाल महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम हैं. देवेंद्र इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम और महाराष्ट् भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. चर्चा है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और संघ भूपेंद्र के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है. नड्डा के बाद वह भाजपा के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं।

RNVLive

यह रहे अब तक अध्यक्ष

अटल बिहारी वाजपेई- 1980 से 1986 तक
लाल कृष्ण आडवाणी- 1986 से 1991 तक
मुरली मनोहर जोशी- 1991 से 1993 तक
लाल कृष्ण आडवाणी- 1993 से 1998 तक
कुशाभाऊ ठाकरे- 1998 से 2000 तक
बंगारू लक्ष्मण- 2000 से 2001 तक
जेना कृष्ण मूर्ति- 2001 से 2002 तक
वंकैया नायडू- 2002 से 2004 तक
लाल कृष्ण आडवाणी- 2004 से 2006 तक
राजनाथ सिंह- 2006 से 2009 तक
नितिन गडकरी- 2009 से 2014 तक
राजनाथ सिंह- 2013 से 2014 तक
अमित शाह- 2014 से 2020 तक
जेपी नड्डा- 2020 से अब तक

Total Visitors

6190497