ब्रेकिंग
सागर के बहेरिया थाना अंतर्गत हाइवे के सत्यम ढाबा के पास ज्ञान सागर कॉलेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 4 छात्रों के घायल होने की खबर, मौके पर बहेरिया थाना और कर्रापुर चौकी पुलिस राहत एवम बचाव कार्य मे लगी।
बताया जा रहा है ड्राइवर की गलती से बस अनियंत्रित हुई मौके से डाइवर फरार हैं।
घायलों का मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी