सागर के गढ़ाकोटा में सड़क पर शव रख कर चक्काजाम, पुलिस पर आरोप

सागर में शव रख कर सड़क पर चक्काजाम पर परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए, पुलिस ने आरोपों का खंडन कर जांच का हवाला दिया

सागर। सागर जिले के गढ़ाकोटा में रविवार के दिन यादव समाज के द्वारा सागर दमोह रोड स्थित पथरिया चौराहा पर शव रखकर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए समाज के द्वारा ने कहा कि पुलिस कि ने मृतक बबलू यादव के भतीजे हल्ले यादव के घर शनिवार कि शाम को दविश दी थी जिसके कारण बबलू यादव कि दहशत से हाटा टेक से मौत हुई है जिसको लेकर शव को रखकर चक्काजाम किया है।ओर दविश में गये पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की है

शनिवार कि शाम के टाइम गढ़ाकोटा पुलिस ने शिवाजी वार्ड में रहने वाले बबलू यादव के भतीजे के घर पर ताबिश देती है, जिसमें बबलू यादव दहशत में आ जाते हैं और दहशत के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है जिनकी मौके पर ही मौत हो जाती है।

जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं उनका नाम भारत चौबे राजेंद्र,जगदीश और प्रमोद बताया जाता है।
पुलिस के द्वारा शिवाजी वार्ड से रोहित साहू,शाहरुख खान,गोविद कुर्मी को जुआ खेलते पकड़ा था जिनके खिलाफ थाना गढाकोटा में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही 2 हजार 50 रूपए के साथ ताश पत्ता भी जप्ती में लिए है

हालांकि समाज के लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर ऑनलाइन के माध्यम से सागर एसपी से बात की है और कहा है कि आप आगे हमारा ज्ञापन लीजिए और संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कीजिए।

पुलिस द्वारा जारी जानकारी

कल दिनांक 21/9/24 को थाना गढ़ाकोटा अंतर्गत एक व्यक्ति की डेथ हुई है जिस पर मर्ग कायम किया गया है मर्ग जांच के दौरान एवं पीएम रिपोर्ट में जिस प्रकार तथ्य आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि उक्त प्रकरण में पुलिस प्रताड़ना एवं धमकाने संबंधी आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि पुलिस का मृतक से किसी भी प्रकार का आमना सामना नहीं हुआ है और न ही इस प्रकार के कोई भी तथ्य सामने नहीं आए है अपितु मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top