कलेक्टर परिसर में हेलमेट अनिवार्यता खत्म की जाए, अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को सौपा विभिन्न मागों को लेकर पत्र

जिला अधिवक्ता संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर से भेंट की

सागर। नवागत कलेक्टर संदीप जी आर से मुलाकात कर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कचहरी से जुड़ी मागों का पत्र उन्हें सौपा ।

अधिवक्ता संघ के सचिव कुँवर वीरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि नवागत कलेक्टर श्री संदीप जी से मुलाकात कर हम सभी पदाधिकारियों ने माँग की हैं कि

– यह कि अधिवक्ताओं के बैठने हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा नव निर्मित टीन सेड का निर्माण किया गया है। उक्त टीन सेड में वरसात के समय वरसात का पानी अधिवक्ताओं की सीट पर आ जाता हैं जिससे उनको विधि व्यवसाय करने में आसुविधा होती हैं। अतः उक्त टीन सेड में मरम्मत की जाना अति आवश्यक है।

– यह कि अधिवक्ताओं के बैठने हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा नव निर्मित टीन सेड का निर्माण किया गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में पक्षकारों का आना-जान लगा रहता हैं एवं टीन सेडों में बैटे अधिवक्ताओं के लिये शौचालय नही है। अतः उक्त

– टीन सेडों के आस-पास शौचालन का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। यह कि जिला कलेक्टेट में स्थित जिला राजस्व नकल साखाओं में व्याप्त आनियमित्ता एव अव्यवस्था के कारण अधिवक्ताओं एवं पक्षकारो को आसुविधा होत हैं उसे दुरस्त किया जाना अति आवश्यक हैं।

– यह कि राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में पदस्थ राजस्व अधिकारी समय पर नर्ह उपस्थिति रहते है जिससे अधिवक्ताओं कों पेशी लेने में असुविधा होती हैं, उसे दुरस्त किया जाना अति आवश्यक हैं।

– यह कि जिला कलेक्टर सागर से जिला न्यायालय सागर से दूरी बहुत ही कम एव माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा कलेक्टेट परिसर में आने वाले टू व्हीलर वाहनं चालक के लिऐ हेलमेट अनिवार्य किया गया है जिससे अधिवक्ताओ को आसुविधाओं का सामना करना पड रहा हैं। उक्त नियम में अधिवक्ताओ को शिथिलता प्रदान किया जाना अति आवश्यक हैं।

इस दौरान संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत, सह सचिव मनोज सेन, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कार्यकारणी सदस्य अनीता राजपूत, श्याम सेन, दीपक शर्मा, पंकज त्रिवेदी, अंशित वलैया शासकीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक, मनोज श्रीवस्तव, अमन ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top