आबकारी विभाग की कार्यवाही,शराब सहित वाहन जब्त किया
सागर। मुखबिर की सूचना पर वृत-उत्तर सागर शहर अंतर्गत ग्राम- भैंसा में मुख्य मार्ग पर आपे, क्रमांक एमपी 15 आर 0316 से कुल 392 पाव मदिरा (कुल 70.56 बल्क लीटर) , कीमती लगभग 37000 रू. की शराब बरामद होने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत उक्त बरामद सम्पूर्ण अवैध मदिरा एवं वाहन आपे एमपी 15 आर 0316 को विधिवत कब्जा-ए-आबकारी लिया एवं आरोपी वाहन चालक प्रमोद पांडे पिता जटाधारी पांडे, निवासी ग्राम कुड़ारी थाना कैंट को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री साहिल अग्रवाल एवं श्री दीपक शाक्य उपस्थित रहे ।