मदद के नाम पर महिला से ठगी, गहने लेकर फरार हुए ठग

मदद के नाम पर महिला से ठगी, गहने लेकर फरार हुए ठग
रतलाम में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला के साथ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। घटना कस्तूरबा नगर मेन रोड पर घटी, जहां शक्ति नगर निवासी मंजूबाई (45), पति कैलाश राठौर, जो घरेलू कामकाज से जुड़ी हैं, ठगों के जाल में फंस गईं।
घटना का विवरण:
शनिवार रात, मंजूबाई अपने काम के बाद पैदल घर लौट रही थीं। रास्ते में एक अजनबी महिला ने उनसे मदद की गुहार लगाई। महिला ने कहा कि उसके पास किराए के पैसे नहीं हैं और मदद की ज़रूरत है। उस महिला के साथ एक 8-10 साल का बच्चा भी था। मंजूबाई ने दयालुता दिखाते हुए उसे 50 रुपए दिए।
इसी दौरान, दो अजनबी पुरुष वहां पहुंचे। उन्होंने मंजूबाई से बातचीत करते हुए उन्हें एक नोटों की गड्डी दिखाई और कहा, “अगर आप अपना मंगलसूत्र और सोने के टॉप्स हमें दे दें, तो बदले में ये नोटों की गड्डी रख लें। जब हम गहने वापस करेंगे, तब आप ये गड्डी लौटा देना।”
मंजूबाई ठगों की बातों में आ गईं और उन्होंने अपना मंगलसूत्र और टॉप्स उन्हें सौंप दिए। ठगों ने गहने लेते ही तेजी से वहां से भागने की योजना बनाई और ऑटो में बैठकर फरार हो गए।
कुछ देर बाद, जब मंजूबाई को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो वे रोने लगीं। आसपास के लोग उनके पास आए और घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
सावधानी की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी की बातों में आकर अपने कीमती सामान न सौंपें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top