सागर में यादव महासभा ने जन्मआष्ट्मी पर शोभायात्रा निकाली, हिन्दू महा सेना संघठन ने किया स्वागत

यादव महासभा द्वारा जन्मआष्ट्मी पर भव्य शोभायात्रा का हिन्दू महा सेना संघठन ने किया स्वागत 

सागर। सदर क्षेत्र में यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्म अस्टमी के अवसर पर आयोजित हुई भव्य शोभायात्रा का स्वागत भाजपा नेता अर्पित पांडेय एवं हिन्दू महासेना संघठन के सदस्यों ने सदर स्थित शास्त्री चौक पर किया स्वागत.इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन,मनमोहक झाकिया,अखाड़े, सहित राधा कृष्ण के परिधान में सजे बच्चे एवं कलाकारों सहित बड़ी संख्या में समाज जन,युवा एबं महिलाये सम्मिलित हुई।

भाजपा नेता अर्पित पांडेय सहित संघठन के सयोंजक कौशल यादव,अभिषेक रजक,करन कनासिया,सिद्धार्थ पारोचे सहित अन्य सदस्य जनो ने तिलक,श्रीफल एवं अंग वस्त्र से सभी बरिष्ठ जनो का स्वागत किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top