झिनझिन नदी में बहने वाली 6 वर्षीय बालिका का शव मिला, 500 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा था
सागर। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम रजवांस में गुरुवार शाम को झिनझिन नदी में बहने वाली 6 वर्षीय बालिका का शव आज सुबह बरामद हुआ। बच्ची का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के दौरान सपना काछी, जो कक्षा चौथी की छात्रा थी, अपनी बहनों के साथ नदी किनारे खड़ी थी। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। बच्ची को बहता देख उसकी बहनों ने शोर मचाया, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
अंधेरे के कारण रातभर जारी रहा सर्च अभियान
रहली थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय और तहसीलदार राजेश पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण बालिका को रातभर तलाशा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
500 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला शव
आज सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान बालिका का शव गांव से 500 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। सपना तीन बहनों में सबसे छोटी थी और वह कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रही थी।
यह घटना गांव में बारिश और नदी के उफान के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका, जिससे परिवार और समुदाय में गहरा दुख व्याप्त है।