सागर में कांग्रेस का प्रदर्शन जीतू पटवारी पहुचे, कलेक्टर घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को वॉटर कैनन से पीछे हटा दिया
सागर। स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा किए गए 900 करोड रुपए का भ्रष्टाचार और जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था व अन्य मांगों को लेकर विरोध में कांग्रेस ने सागर में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सिविल लाइन चौराहा पर सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी, विधायक फूल सिंह बरैया सहित जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार होगा और उसके पीछे जो भी भाजपा नेता होगा तो सबसे पहले उसके घर का घेराव करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि जो भी अधिकारी कानून की नौकरी न कर नेताओं की नौकरी करेगा तो कोर्ट में जाकर उस अधिकारी के खिलाफ FIR लिखवायेगे उनको भी नहीं छोड़ेंगे।
सभा के बाद जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़े लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कलेक्टर कार्यालय के सभी रास्तों को बैरीकैटिंग लगाकर बंद कर दिया था बड़ी संख्या में कांग्रेसी आगे बढ़ रहे थे इसी दौरान पुलिस ने वाटर कैनन से कांग्रेसियों को पीछे कर दिया इसके बाद जीतू पटवारी ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।