होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक पर कार्यवाई

छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर सहायक शिक्षक को किया निलंबित सागर। शास. एकीकृत पूर्व क. माध्यमिक शाला खुरई के सहायक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर सहायक शिक्षक को किया निलंबित
सागर। शास. एकीकृत पूर्व क. माध्यमिक शाला खुरई के सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार जैन  के द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार जैन ने  तत्काल  निलंबित किया ।
13 अगस्त को दैनिक समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई का द्वारा प्रेषित जाँच प्रतिवेदन अनुसार श्री सुपार्श्व कुमार जैन, सहायक शिक्षक, शास०एकीकृत पूर्व माध्यमिक शाला खुरई के द्वारा संस्था की छात्रा के साथ अनुचित एवं अश्लील व्यवहार व्यवहार किया गया। उक्त घटना के कारण छात्र अभिभावको एवं ग्रामीणों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। संबंधित शिक्षक प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होते हैं। श्री सुपार्श्व कुमार जैन का उक्त कृत्य नैतिक पतन, गंभीर कदाचरण, होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघन है। अतएव, म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम के तहत श्री सुपार्श्व कुमार जैन को निलंबित किया गया हैं।

Total Visitors

6192018