सागर। आज सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमे एक परिवार के दो बच्चों की नाले में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।घटना थाना इलाके के टेहरा टेहरी गांव की है।जहाँ पर रमझिरिया के पास बाले नाले में चार बच्चे नहा रहे थे।उसी समय नाले में अधिक गहराई में दो बच्चे समर कुशवाहा 10 साल और साहिल कुशवहा 12 साल डूब गए।जिससे उनकी मौत हो गई।
दोनो मृतक बच्चे एक ही परिवार के है और रिश्ते में भाई लगते है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्येवाही कर शवो को पीएम के लिये सी एच सी राहतगढ़ भिजवाया।साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि,बच्चे गांव के पास नाले में नहा रहे थे,उसी समय नाले में अधिक गहराई में डूब गए।फिलहाल पुलिस ने दोनो शवो का पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिए है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।