जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण

सागर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 17 जुलाई  को वृहद पौधारोपण  आयोजित किया गया।

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 5 जून से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत  17 जुलाई  को  प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में वनमंडल दक्षिण, सागर के समन्वय से जैव विविधता पार्क, राजघाट में विशेष वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के दौरान  प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वृक्षों का महत्व वर्णित करते हुए सभी से अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने हेतु अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री महेश कुमार शर्मा, डी. एफ़.ओ. दक्षिण सागर श्री महेन्द्रप्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा, जिला मुख्यालय सागर पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, रेंजर श्री रवि सिंह, वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पौधे रोपित किये गये।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top