रिटायर्ड फौजी की बैंक में लूट : लूट के पैसे से चुकाया कर्ज
इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 6.64 लाख रुपए की लूट एक सिक्योरिटी गार्ड (रिटायर फौजी) ने की थी। फुटेज में गार्ड नकाब और रेनकोट पहने दिखा था। पुलिस ने आरोपी गार्ड की हरे रंग की बाइक का करीब 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पीछा किया और घर ढूंढ निकाला।
पत्नी ने नकाब और रेनकोट में पति के ही होने की पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस ने लूट के तीन लाख रुपए, रेनकोट, हरे रंग की बाइक, जूते और बंदूक जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस उसे फरार बता रही है।
इंदौर पुलिस का दावा है कि आरोपी 16 जुलाई की दोपहर 4.41 बजे वारदात के बाद अपने घर गया था। उसने लूट का रुपया पत्नी और बेटी को सौंपा और फिर चला गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को तलाश रहे हैं। वारदात में एक ही आरोपी होना पता चला है। शहर के स्कीम नंबर 54 में मंगलवार शाम पंजाब नेशनल बैंक से एक बदमाश 6 लाख 64 हजार रुपए लूट ले गया था। नकाब और रेनकोट पहने बदमाश ने बैंक में घुसकर 315 बोर की बंदूक से हवाई फायर भी किया। कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग निकला था।
बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया कि बैंक लूटने वाले गार्ड का नाम अरुण कुमार सिंह है। वह रिटायर फौजी है। 1999 से 2006 तक सेना में रह चुका है। शराबखोरी और स्वास्थ्य के कारणों से अरुण को सेना से बाहर कर दिया था। इसके बाद अरुण सिंह सिक्योरिटी गार्ड बन गया।
वह बैंक ऑफ इंडिया की पलासिया ब्रांच पर भी नौकरी कर चुका है। इसी वजह से उसे बैंक की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। आरोपी वारदात वाले पंजाब नेशनल बैंक के पास ही डेढ़ साल से गोल्ड माइन ज्वेलर्स पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। वहां उसे पता था कि बैंक में कोई गार्ड नहीं है। उसके बाद उसने रैकी शुरू कर दी थी।
लूट के रुपए से कर्ज उतारा, टीवी भी खरीदी
पुलिस के मुताबिक बैंक लूटने के बाद आरोपी ने सबसे पहले कर्ज के पैसे चुकाए। इसी पैसे से अरुण सिंह की पत्नी ने लोटस शोरूम से 50 हजार रुपए की टीवी खरीदी और फिर फरार हो गया था। बाइक के नंबर से किया ट्रेस
लूट के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थीं। मौका-ए-वारदात पर एक्टिव मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही थी। टीमें फुटेज देखते देखते बापट चौराहे तक पहुंची उसके बाद फिर एमआर 10 पकड़कर गौरी नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, लवकुश आवास विहार, अभिनंदन नगर, गौरीनगर से वीणा नगर, वीणा नगर से श्याम नगर तक पहुंची।
पुलिस टीम ने मिलकर करीब 1172 सीसीटीवी कैमरे चैक किए। इसके बाद पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान सुबह करीब 4.30 बजे पुलिस को एक घर के आगे बाइक खड़ी हुई मिल गई। यह मकान सिक्योरिटी गार्ड अरुण सिंह का निकला।
पत्नी बोली, मुझे बैग लाकर दिया और खुद रात में ही कहीं चले गए
जिस घर के आगे बाइक खड़ी थी वहां दरवाजा खटखटाने पर पड़ोसी बाहर आए। उनसे पूछा कि यह मोटर साइकल जिसकी है क्या उसके पास बंदूक है। उन्होंने बताया कि हां वह व्यक्ति रिटायर्ड फौजी है और गार्ड का काम करता है और बंदूक भी रखता है।
पुलिस ने तत्काल घर का दरवाजा खुलवाया। यहां अरुण सिंह की पत्नी प्रीति बाहर आई। उसने बताया कि पति मंगलवार शाम 5 बजे घर आए थे। इसके बाद वे रात में कहीं चले गए। मुझे एक बैग दे गए हैं। तलाश लेने पर बैग घर में ही मिल गया। इस पर पीएनबी की स्लिप लगी थी। बैग से तीन लाख रुपए भी बरामद किए।
फुटेज में देखकर पत्नी ने की शिनाख्त
डीसीपी जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा की टीम गार्ड अरुण सिंह के घर तक पहुंची। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है। फिलहाल, हीरा नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रहता है। पुलिस को उसके घर से बैंक तक जाने और बैंक से घर आने तक के फुटेज मिले हैं।
पुलिस जब उसके घर पहुंची तो पत्नी को ग्रीन कलर की बाइक, नकाब और रेनकोट पहने फुटेज दिखाए। पत्नी ने फुटेज में अरुण के होने की पुष्टि की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में एक अन्य बैंक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। बताया गया है कि अरुण उसके संपर्क में था।