तेज रफ्तार कार से टकराए बाइक सवार, तीन की मौत

तेज रफ्तार कार से टकराए बाइक सवार, तीन की मौत

इटारसी। भोपाल-नागपुर फोरलेन पर रविवार रात दस बजे सनखेड़ा गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। बाइक सवार रोड से गुजर रही एक कार से टकरा गए, जबरदस्त भिडंत में तीनों की मौके पर मौत हो गई। देर रात मृतकों के शव अस्पताल लाए गए, आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि रात में इटारसी के पास सनखेड़ा रोड फोरलेन पर एक कार नागपुर से भोपाल की तरफ आ रही थी, इसी दौरान बाइक चालक ने गलत दिशा में गाड़ी चलाई, सामने से आ रही कार को चालक संभाल नहीं पाया और बाइक कार से टकरा गई। रात में हादसे के बाद तीनों मृतकों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार क्रमांक एमएच 31 एफएक्स 0544 के ड्राइवर पर मामला दर्ज किया है। कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे, सभी सुरक्षित बताए गए हैं।
मृतकों के स्वजनों ने बताया कि गोपालदास पटेल, नंदलाल पटेल सनखेड़ा में एक ही मोहल्ले के निवासी हैं, जबकि राजेंद्र यादव उर्फ राजू, पुरानी इटारसी का निवासी हैं। नंदलाल वेयरहाउस पर मजदूरी करता था, वहीं गोपालदास पटेल किसान परिवार का है। राजू यादव भी मजदूरी करता था। तीनों रात में बाइक से एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top