समान से भरे कंटेनर का स्टेरिंग हुआ लॉक,अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरा

समान से भरे कंटेनर का स्टेरिंग हुआ लॉक,अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरा

सागर। नेशनल हाईवे 44 पर स्थित मालथौन के चील घर के सामने सोमवार की शाम को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब पतंजलि के सामान से भरे कंटेनर की स्ट्रेरिंग लॉक हो जाने से कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। यह देखकर आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक बाइक भी कंटेनर के नीचे दब गई।

जानकारी के अनुसार पतंजलि का सामान भरकर कंटेनर क्रमांक यूके 08 सीबी 1269, जो हरियाणा से विजयवाड़ा जा रहा था। मालथौन में कंटेनर का स्ट्रेरिंग अचानक से लॉक हो जाने से कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। इस दौरान वहां खड़े कई लोग बाल- बाल बच गए, लेकिन घर के बाहर खड़ी एक बाइक चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।

कंटेनर चालक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि चलती गाड़ी का अचानक से स्ट्रेरिंग लॉक होने की वजह से कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक कंटेनर सड़क से इस तरफ मुड़ता देख सड़क किनारे जा रहे लोगों ने दौड़ लगा ली। गनीमत रही कि कंटेनर घरों से नहीं टकराया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर कंटेनर को रोक लिया और बड़ी घटना होने से टल गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top