स्वच्छता का संदेश देने पर्यटक स्थल, स्मारकों और पार्कों को स्वच्छ रखने एक दिवसीय अभियान

स्वच्छता का संदेश देने पर्यटक स्थल, स्मारकों और पार्कों को स्वच्छ रखने एक दिवसीय अभियान

सागर। शासन के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी) अंतर्गत शहरी स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के परिपेक्ष्य में नागरिक सहभागिता से विशेष सफाई अभियानों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियां और विभिन्न जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।
इस तारतम्य में नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार 16 जुलाई को स्मारको और पार्को को स्वच्छ बनाने के लिए एक दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाया गया और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अभियान के अंतर्गत शहर में स्थित प्रतिमाओं की विशेष सफाई कराई गई और शहर के पार्कों में विशेष सफाई अभियान चलाकर उनकी सफाई की गई सफाई की गई ,और आसपास के लोगों को पार्कों मे साफ सफाई रखने हेतु सहयोग की अपील की गई, साथ ही नागरिकों को पार्कों के रखरखाव पर नजर रखने और कोई व्यक्ति पार्क में लगे पेड़ पौधों या किसी सामग्री को नुकसान पहुंचाते हैं तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें रोकने- टोकने का संकल्प दिलाया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top