होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विधायक लारिया ने गढ़पहरा में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

विधायक लारिया ने गढ़पहरा में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने आषाढ़ के चौथे व आखिरी मंगलवार को ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

विधायक लारिया ने गढ़पहरा में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने आषाढ़ के चौथे व आखिरी मंगलवार को बुंदेलखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार गढ़पहरा किले में विराजित असीम आस्था के केंद्र स्वयंभू हनुमान मंदिर में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ कर गाजे बाजे के साथ ध्वजा अर्पण किया। क्षेत्रभर से आई विभिन्न मंडलियों के कलाकारों द्वारा मृदंग एवं ढोलक की थाप पर गायी गई रामधुन एवं जयकारों से मंदिर प्रांगण ओजमय एवं अनुगुंजित हो गया।
विधायक लारिया ने गढ़पहरा मंदिर परिसर के समीप 54 लाख रू.की लागत से निर्मित हुये सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर अपने संबोधन में कहा कि-“ गढ़पहरा किला करीब 900 साल का इतिहास अपने में समेटे है। किले में 400 साल पुराना हनुमान मंदिर बुंदेलखंड ही नहीं वरन् आसपास के पड़ोसी राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र है.हनुमान जी के मंदिर में आषाढ़ के हर मंगलवार को विशेष मेला लगता है। इस मेले में एवं वर्षभर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। क्षेत्र एवं अन्य स्थानों से आये आगंतुकों को छायादार सुंदर सामुदायिक भवन की कमी बनी हुई थी। आज इस सामुदायिक भवन के बन जाने से धार्मिक, मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की व्यवस्थित सुविधा प्राप्त होगी। आने वाले अगले आषाढ़ में इस परिसर में 60 वाय 100 वर्गफुट का एक टीनशेड, बाउंड्रीवाल, सी.सी. फर्श एवं सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य करा दिया जाऐगा, जिससे मांगलिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त सुविधा लोगों को प्राप्त हो जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी के मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Total Visitors

6187909