बस ने बाइक को मारी टक्कर मौके पर 4 की मौत

बस ने बाइक को मारी टक्कर मौके पर 4 की मौत

भोपाल।  एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष है। हादसा होशंगाबाद रोड पर बागसेवनिया क्षेत्र में डी मार्ट के पास रविवार रात 9.30 बजे हुआ।

बागसेवनिया थाना टीआई अमित सोनी के मुताबिक, ‘हादसे में शीतला उर्फ सीता लाहौरी (39), तुलसी, सरोज रानी और फूल सिंह (35) नाम के शख्स की मौत हुई है। चारों एक बाइक पर थे।’ बताया जा रहा है कि चारों बागसेवनिया क्षेत्र में लगी हाट से सब्जी लेकर लौट रहे थे, तभी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

चारों मूल रूप से सागर के रहने वाले थे। फिलहाल, भोपाल के बागसेवनिया में रह रहे थे। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

हादसे के बाद लगा जाम

हादसे के बाद होशंगाबाद रोड पर भीड़ जुट गई। इस वजह से एक तरफ की रोड जाम हो गई। लोग घटना से गुस्से में थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक सवारों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद रोड पर यातायात ठीक कराया। करीब आधे घंटे बाद ट्रैफिक शुरू हुआ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top