हत्यारे पिता को बहेरिया पुलिस ने मुबई पुलिस की सहायता से किया गिरफ्तार
सागर। दिनाँक 25.5.24 को जब शिकायतकर्ता निवासी चनाटोरिया केरवना बहेरिया थाना के द्वारा अपनी साढे तीन माह के बच्ची के मृत होने की सूचना पर मर्ग क्रमांक 18/24 धारा 174 जाफौ का कायम कर जाँच की गई।
पुलिस ने अनुसार जाँच में आरोपी घनश्याम राठौर निवासी चनाटोरया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/24 धारा 302 भादवि पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी दिनाँक वक्त घटना से फरार चल था जिसकी तलाश हेतु कई जगह दबिस दी गई किन्तु सफलता नही मिली थी, आरोपी घनश्याम पिता हरप्रसाद राठौर उम्र 32 साल नि० कुमेरिया परसोरिया हाल चनाटोरिया को बडी लगन मेहनत से दिनाँक 05.7.2024 को मानखुर्द मुबई से मुबई पुलिस की सहायता से गिरप्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहेरिया उनि आदिल खान, आर 1616 सतेन्द्र, आर 454 प्रहलाद, आर 780 नरेन्द्र रावत, मआर 1516 दीपा चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा ।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212