डायबिटीज से बचाव और उपचार के लिए एडवाइजरी जारी
सागर। मधुमेह एक ऐसी बीमार है जिसके लक्षण सामान्य होते हैं पर यह धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देता है। यह बीमारी सीडेंटरी लाइफ स्टाइल, अनहेल्दी फूड खाने एवं आनुवांशिक भी होती है। धीरे-धीरे मधुमेह के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे जन जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।
मधुमेह की सही समय पर पहचान उसके उपचार एवं जन जागरूकता के मध्यम से मधुमेह रोगियो की स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मधुमेह के उपचार के लिए असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। बार-बार पेशाब आना, वजन का घटना या भूखा कम लगना, बहुत ज्यादा प्यास लगना, कमजोरी अथवा थकान होना इत्यादि मधुमेह के मुख्य लक्षण है।
मधुमेह की रोकथाम के लिए शरीर के वजन को सामान्य बनाए रखना, पौष्टिक आहार का सेवन, नियमित व्यायाम, चलना अथवा दौड़ना जैसी गतिविधियां करना, नशीले पदार्थों तंबाकू एवं शराब का सेवन नहीं करना जैसी कुछ ध्यान देेने योग्य बाते हैं। मधुमेह के जांच एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा सभी हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे की मरीजों को नियमित रूप से दवाओं की प्राप्ति एवं फॉलो किया जा सके एवं उन्हें दूर के चिकित्सालय तक इलाज के लिए नहीं जाना पड़े। मधुमेह के साथ सामान्य जीवन बताया जा सकता है।
मधुमेह की नियमित रूप से जांच कराये जाना बेहद आवश्यक है जिससे कि मधुमेह की पड़ताल एवं उसकी प्रारंभिक अवस्था में उपचार हो सके।
ख़ास ख़बरें
- 29 / 08 : पत्रिका प्रकाशन विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच हैः प्रो नीलिमा गुप्ता
- 29 / 08 : अखबार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, कोविड काल में पुलिस व सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय : विधानसभा अध्यक्ष तोमर
- 29 / 08 : Sagar: कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
- 29 / 08 : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस को खेल परिसर में खेल उत्सव के रूप में मनाया गया
- 29 / 08 : Sagar: सरिता संदीप जैन बनी देवरी नगरपालिका की नई अध्यक्ष
डायबिटीज से बचाव और उपचार के लिए एडवाइजरी जारी
KhabarKaAsar.com
Some Other News