Sagar: शराबी पति ने पत्नी के ऊपर उड़ेला खोलता पानी, आरोपी हिरासत में
सागर। घटना विवरण- दिनाँक 10.06.2024 को फरियादी श्रीमति पूजा पति प्रवेश उर्फ नितू अहिरवार उम्र 28 साल नि० खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे पति शराब पीने के आदि है मेरे घर का काम लगा जो सुबह पति से लोहा मकान का कालम खडे करने लाने को कहा था जो पति प्रवेद लोहा नही लाये थे जब पति प्रवेश से पूछा कि लोहा क्यों नही लाये तो पति प्रवेश मुझे मॉ बहिन की गंदी-गंदी देकर पीठ से घूसो से मारपीट करने लगे, मैने मारने को मना किया तो पति ने गैस पर सब्जी उबालने वाले चढी गंजी का गर्म उबलता पानी मेरे ऊपर डाल दिया।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क 704/2024 धारा 294,323,326,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन मे अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त सक्रिय बदमाशो की पतारसी एवं उनके आपराधिक गतिविधियो मे रोकथाम हेतु मुहिम मे श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एंव श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जो कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रवेश उर्फ नितु पिता स्व० गनपत अहिरवार उम्र 43 साल नि० खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड को दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया, जो आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि पीडी ठाकुर 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी