सागर जिला पुलिस की कॉम्बिंग गस्त,340 बदमाशों की झड़ती ली गयी 292 पर कार्यवाई

सागर पुलिस द्वारा रात्रि कांबिंग गस्‍त मे गुण्‍डे, बदमाशों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

285 वारंटों को कराया गया तामील, एवं विभिन्न प्रकरणों में वाँछित 5 अपराधी भी  आये पुलिस की गिरफ्त में
जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर, क्षेत्र में घूमते हुए 02 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही

साग़र। जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु सागर पुलिस द्वारा दिनांक 15-16 जून की दरमियानी रात पुलिस लाईन सागर मे राजपत्रित अधिकारियों सहित शहर के समस्‍त थानों एवं उनके बल को प्रत्‍यक्ष रूप से एवं देहात अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी एवं अन्‍य बल को वीडियों कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से ब्रीफ कर पुलिस कर्मियों को सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त हेतु रवाना किया गया।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया एवं जिले मे पुलिस अधीक्षक, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना, अति0 पुलिस अधीक्षक सागर तथा जिले के 7 अनुविभागीय अधिकारी एवं 32 थाना प्रभारियों सहित कुल 776 पुलिस कर्मियों द्वारा कांबिंग गस्‍त की गई।

सागर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग 340 बदमाशों, असामाजिक तत्वों को चैक किया गया, उनमें से कुल 292 अपराधिक तत्‍वों के विरूद्ध उचित वैधनिक कार्यवाही करते हुये विभिन्न प्रकरणों में वांछित 285 वारंटों को तामील कराया गया, जिसमें 74-स्थाई, 211-गिरफ्तारी वारंट भी तामील करवाए गए। इस दौरान विभिन्न प्रकरणों में वाँछित 05 अपराधियों को भी पुलिस द्वारा गिरप्‍तार किया गया।
गस्‍त के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के 24 जिलाबदर बदमाशों सहित क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों, निगरानीशुदा बदमाशों व कई चाकूबाजो को भी चैक किया गया। चैकिंग के दौरान जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर, क्षेत्र में घूमते हुए 02 बदमाश को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top