Sagar: बिलहरा पुलिस ने आरोपी को देशी कट्टे के साथ पकड़ा, अवैध शराब की कर रहा था तस्करी

बिलहरा पुलिस ने आरोपी को देशी कट्टे के साथ पकड़ा, अवैध शराब की कर रहा था तस्करी

सागर। सुरखी थाना अंतर्गत आने वाली बिलहरा चौकी क्षेत्र के बस स्टैण्ड के पास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बंटी चौबे बकस्वाहा तरफ से मोटर साईकिल पर दोनो तरफ प्लास्टिक के सफेद थैलो में शराब परिवहन कर बिलहरा तरफ आ रहा है।

चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए निर्देशों के पालन में मुखबिर के बताये स्थान ईदगाह के पास पहुँचकर देखा कि बकस्वाहा तरफ से एक व्यक्ति लाल रंग की स्प्लेंडर मोटर साकिल क्रमाक MP15NB7494 लिये जिस पर दोनों तरफ सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले बांधे आ रहा है जो पुलिस को देख कर बापिस जाने लगा जिसकी हरकते संधिग्द होने पर हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गिफ्तारी से बचने हेतु अपनी कमर से एक देशी रिवाल्वर निकाल कर हवाई फायर करने का प्रयास किया पर रिवाल्वर से कोई फायर नही हुआ।
चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने अमले के साथ उसकी घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस के अनुसार उससे उसका नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बंटी उर्फ नीरज पिता रघुबीर प्रसाद चौबे उम्र 42 साल निवासी बिलेहरा थाना सुरखी का होना बताया जिसके कब्जे की एक देशी रिवाल्वर जिसमे एक जिन्दा राउंड है, एवं उक्त के कब्जे से दोनो प्लास्टिक के थैलो को विधिवत चेक किया जो थैलो में शराब के क्वाटर रखे हुये थे जिसमें एक थैले में 250 और दूसरे थैले में 150 देशी लाल मशाला शराब के क्वाटर रखे हुये थे उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुल 400 क्वाटर देशी लाल मशाला शराब के पाव जिसके प्रत्येक में 180 एमएल शराब होना लेख है जो म.प्र. आबकारी विभाग के होलोग्राम से सील है थैलो में रखी शराब के पाव जिन पर बैच नं 203 सागर दिनांक 16 जनवारी 24, बैच नं 166 सागर लेख है एव एक मोटर साककिल क्र एमपी 15 एनबी 7494 लेख है उक्त शराब के संबध में दस्तावेज पूछा जो कोई भी वैध दस्ताबेज न होना बताया ,आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट धारा 25/27/28 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के कब्जे से एक रिवाल्वर जिसमें एक राउंड कीमती करीब 5000 रुपये, प्लास्टिक के दो थैलो में रखे 400 देशी लाल मशाला शराब के पाव 72 लीटर शराब कुल कीमती करीब 40000 रुपये एव शराब परिवहन में उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल कीमती करीब 30000 रुपये जप्त कर आरोपी बंटी उर्फ नीरज चौबे को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top