सागर में पेट्रोल पंप संचालक कल से हड़ताल पर

सागर में पेट्रोल पंप संचालक कल से हड़ताल पर

सागर। सागर में जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 21 जून शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 13 मई को जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव व मेसर्स सर्वश्रेष्ठ पेट्रोप पंप सिरोंजा सागर के डीलर कमलेश लारिया पर अशोक तिवारी ने जान बुझकर कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी। घटना में कमलेश लारिया गंभीर घायल हुए थे।

मामले में उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अशोक तिवारी के खिलाफ धारा 307, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। 11 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें तीन दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था।

लेकिन आज दिनांक तक आरोपी की गिरप्तारी नहीं हुई है और न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है। जिस कारण जिले के पेट्रोल पंप संचालकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 21 मई सुबह 8 बजे से सागर जिले के सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। जब तक आरोपी गिरफ्तारी नहीं होती और प्रशासन उसकी संपत्तियों पर कार्रवाई नहीं करता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल नाहर, सौरभ संधेलिया, कमलेश लारिया, प्रशांत गंगवाल, अमित चौधरी समेत बड़ी संख्या में पंप संचालक मौजूद रहे।

चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top