नीट परीक्षा के परिणामों को एमपी हाईकोर्ट में चुनौती, सोमवार को सुनवाई

नीट परीक्षा के परिणामों को एमपी हाईकोर्ट में चुनौती, सोमवार को सुनवाई

जबलपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2024 के परिणामों को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जबलपुर की छात्रा अमीषी वर्मा द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। याचिका में नीट परीक्षा 2024 में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अमीषी वर्मा के आरोप और याचिका के मुख्य बिंदु

– अंक विवाद: अमीषी ने 720 में से 615 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि उसे 700 से अधिक अंक मिलने की उम्मीद थी।
– कोचिंग सेंटर की गड़बड़ी: याचिका में एक कोचिंग सेंटर के आठ छात्रों के नाम और रोल नंबर समान होने का हवाला दिया गया है, जिन सभी को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
– व्यापम घोटाले से बड़ी गड़बड़ी: अधिवक्ता आदित्य संघी ने कहा है कि यह गड़बड़ी व्यापम घोटाले से भी बड़ी है। आरोप है कि परिणाम जारी करने में करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ है।
माइनस मार्किंग में अनियमितता:  याचिका में माइनस मार्किंग के नियमों का उल्लंघन होने का आरोप लगाया गया है।

अन्य आरोप और जांच की मांग

याचिका में हरियाणा के छात्रों के गुजरात में जाकर परीक्षा देने और गड़गांव के छात्रों के झज्जर के परीक्षा केंद्र में शामिल होने का भी जिक्र किया गया है। याचिकाकर्ता ने नेशनल मेडिकल काउंसिल, मध्य प्रदेश सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पार्टी बनाया है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और फिर से परीक्षा लेने की मांग की है। मामले पर सुनवाई सोमवार को होगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top