MP: उज्जैन में 15 करोड़ नकदी के साथ सट्टा पकड़ा गया, सोना चाँदी भी बरामद
उज्जैन। पुलिस ने प्रदेश के इतिहास में सट्टे पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके पास से 15 करोड़ रुपये नकद सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त की है।
https://www.instagram.com/reel/C8MgdrMyCOK/?igsh=MXI3Mnc2aTc1aXJ2MA==
साथ ही आरोपियों से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी हैं।