केंद्र में जगह मिलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले MP के पूर्व CM
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं भारतीय जनात पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र की राजनीति करते नजर आएंगे. उनको मोदी कैबिनेट 3.0 में कैबिनेट मंत्री बनाया गया उन्होंने पीएम मोदी और समेत 71 मंत्रियों के साथ दिल्ली के लाल किला में 9 जून को शपथ ग्रहण किया. शपथ के बाद वो पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले.
शपथ लेने के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दिल्ली में मुलाक़ात की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ पौधारोपण भी किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दोनों बेटे मौजूद रहे. बता दें, कि बतौर मुख्यमंत्री चौथे कार्यकाल के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था.
9 जून को कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नरेन्द्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री के रूप में शपथ ली थी. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 65 वर्षीय भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान को शपथ दिलाई.
लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड 8,21,408 वोटों से दर्ज की जीत
4 जून को जारी भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट पर शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड 8,21,408 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. पार्टी ने पहली बार 2005 में शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना, उस समय वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे और दूसरी बार बुधनी विधानसभा सीट से विधायक बने थे. सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड
30 नवंबर, 2005 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का निर्णय लिया. वर्ष 2005 से 2018 और 2020 से 2023 तक शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री रहे और उनके नाम राज्य के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड भी है.