BMC कैम्पस निवासी प्रतिमा सिंह का नेशनल पिस्टर शूटिंग स्पर्धा में चयन

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कैम्पस निवासी श्रीमति प्रतिमा सिंह का पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर में चयन हुआ

सागर। आर्मी मार्कमेन शिप यूनिट महू में आयोजित ओपन इंडिया नेशनल पिस्टल स्पर्धा का आयोजन 21 मई 2014 से 27 मई 2004 तक हुआ, जिसमे देश के सभी राज्यों से शूटिंग खिलाड़ियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सागर शहर की बी.एम.सी. केम्पस निवासी डाक्टर- अजय सिंह की पत्नी श्रीमति प्रतिमा सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आल इंडिया NARI महिला वर्ग में 14th रैंक हासिल की।

गौरतलब है कि श्रीमति प्रतिमा सिंह तिलक गंज सागर डिस्टीक राइफल शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज उनके आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें देता है।

चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top