PM मोदी के शपथ ग्रहण आयोजन में विधायकों समेत BJP जिला अध्यक्ष सिरोठिया बनेंगे साक्षी
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी सागर के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी विधायक बनेंगे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रभूदयाल पटेल को भी आमंत्रित किया गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सागर जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, सुरखी विधायक एवं केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक पं. गोपाल भार्गव, खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार, बीना विधायक निर्मला सप्रे, देवरी विधायक पं. ब्रजबिहारी पटेरिया शामिल होंगे।