सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 मतों के साथ जीती
सागर। सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेडे़ के रूप में नया सांसद मिला है। सागर लोकसभा सीट के लिए हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को 4,71,222 मतों से पराजित किया।
सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ। विभिन्न राउंड की मतगणना के बाद एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डॉ. रामअवतार शर्मा को 928 मत, भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेड़े़ को 7,87,979 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुडडू राजा को 3,16,757, मत, निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया को 1,624 मत, रामभजन बंसल समता पार्टी को 3,153 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सुरेश बंसल को 1,151 मत, बहुजन समाज पार्टी के भगवती प्रसाद जाटव को 16,636 मत, निर्दलीय तोषमनी पंथी को 1,299 मत, निर्दलीय राजकुमार अहिरवार को 917 मत, निर्दलीय संग्राम सिंह यादव को 2,824 मत, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा को 952 मत, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी को 2,888 मत तथा महानवादी पार्टी के भीकम सिंह कुशवाहा को 5,784 मत प्राप्त हुए। सागर संसदीय क्षेत्र के 7,657 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था। मतगणना में ईवीएम में दर्ज कुल 11,42,892 वैध मतों की गणना की गई। गणना में डाक मतपत्र भी शामिल है।
मतगणना स्थल पर सुबह सर्वप्रथम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारी, उम्मीदवारों, राजनीतिक पार्टी के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम खोले गए। तत्पश्चात पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम मशीनों को मतगणना कक्षों में ले जाया गया। सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई। उसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू की गई। ईवीएम के वोटों की गिनती के पहले 3,088 डाक मतपत्रों की गणना की गई। जिनमें भाजपा की लता वानखेंडे को 1819, चन्द्रभूषण सिंह गूडडू राजा को 668, भगवती प्रसाद जाटव को 44, भीकम सिंह कुशवाहा को 6, रामभजन बंसल को 4, डा. रामअवतार शर्मा 4, लक्ष्मी कुशवाहा को 5, सुरेश बंसल को 4, राजकुमार अहिरवार 3, तोषमनी पंथी को 6, धमेन्द्र बनपुरिया को 3, मोहम्मद आरिफ मकरानी को 0, संग्राम सिंह यादव को 5 तथा नोटा को 16 डाकमत प्राप्त हुए। कुल 471 डाक मत पत्र विधि मान्य न होने से निरस्त किये गये।
मतगणना के दौरान बीजेपी नेता/ समर्थक नही दिखा दोपहर तक, जबकि डॉ वानखेड़े लीड पकड़े रही फिर भी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर कोई बीजेपी नेता और प्रत्याशी का समर्थक भी मौके पर नजर नही आया, कुछ देर को भाजपा नेता अभिषेक दीपू भार्गव जरूर वहां दिखे वो मीडिया सेंटर में बैठ कर बापस चले गए।
सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं और विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल हैं। जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग भी सागर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां की गई थीं।
बता दें कि कि सागर जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं दमोह संसदीय क्षेत्र के सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भूतल सहित तीन तलों पर की गई। जबकि कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना विदिशा के मतगणना स्थल पर की गई। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सभी को आवश्यक प्रवेश पत्र एवं जांच के किसी ही प्रवेश दिया गया।
इसी प्रकार मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी- कर्मचारी एवं मतगणना एजेंट के लिये भी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, इलेक्ट्रानिक घड़ी, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक फोर व्हीलर की चाबी सहित अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहीं। मतगणना के लिये प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई थीं। जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की गई। सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित किया गया। इसी प्रकार सागर जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्र जो दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आते है। उनमें देवरी, रहली, बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये मतगणना की गई। जिनके परिणाम दमोह जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए।
रिटर्निंग अधिकारी आर्य ने दिया प्रमाण पत्र
सागर लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य ने मतगणना के संपन्न होने तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की विजयी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, निर्मला सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निवृतमान सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी, पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे एवं पारूल साहू व विनोद कबीर पंथी तथा गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।