सागर। इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति किसी चेलेंज से कम नही मानी जा रही इस संदर्भ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर भी बयान दें चुके हैं और जमीजी अमले का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं, वहीं ग्राउंड स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं और जोखिम उठाना पड़ता है।
सागर नगर में बीती रात आकाश राय नामक विधुत लाइन मेन शहर के पुरव्याऊ टौरी पर देर रात बिजली सुधारते वक्त पोल से गिर गया जिसका सिर फट गया और उसे आननफानन में नजदीकी निजी भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ मौके पर विधुत अधिकारी भी पहुच गए।
सेफ्टी किट का नही किया गया उपयोग
अमूमन देखा जाता है कि विधुत विभाग में उपलब्ध होने वाली लाइन मेन की सेफ्टी किट का उपयोग नही किया जाता विधुत सुधार ऑपरेशन में सेफ्टी किट का उपयोग क्यों नही होता इसका कारण तो सामने नही आया पर लाइन मैन आकाश अगर किट का उपयोग करता तो सायद इतना घायल नही होता हेलमेट से उसके सिर की रक्षा हो सकती थी। इस मामले में अधिकारी कुछ कहने बच रहे हैं।
बहरहाल यह विधुत विभाग की ही लापरवाही कहें या कुछ और जांच का विषय हैं पर ऊर्जा मंत्री को इस ओर भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212