सागर में ट्रक और कंटेनर की भीषण भिड़ंत एक घायल 

सागर में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत एक व्यक्ति गंभीर 

सागर। थाना राहतगढ़ अंतर्गत सीहोरा पुलिस चौकी स्थित धासान नदी पुल के समीप दो ट्रैकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया घटना आईसर ट्रक चालक को नींद की झपकी आने पर हुईं आईसर ट्रक जो की भोपाल से सागर की ओर जा रहा था वहीं  कंटेनर क्रमांक mp13g1974 जो की सागर से भोपाल।की और जा रहा था तभी धासान नदी पुल के समीप आईसर ट्रक कंटेनर से जा भिड़ा जिसमें अभिषेक पिता बहादुर लोधी उम्र 22 निवासी गगोनी जिला राजगढ़ घायल हो गया जानकारी लगने पर सीहोरा चौकी ASI संतोष मरावी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल की परिजनों को सूचना कर एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय सागर रेफर कराया वहीं सड़क पर लग रहे जाम को क्लियर करवा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को चौकी ले जाया गया।

सीहोरा से पुष्पेंद्र सिंह राजपूत की खास रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top