Monday, December 29, 2025

बसस्टैंड क्षेत्र में किया गया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर की गई  चालानी कार्यवाही 

Published on

बसस्टैंड क्षेत्र में किया गया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर की गई  चालानी कार्यवाही 

सागर। कचरा खुद बोलेगा कि मैं किसका हूं अभियान के अंतर्गत गंदगी से न करें कारोबारी- सागर की सफाई अपनी जिम्मेदारी ,इसलिए आम नागरिक , दुकानदारों, होटल मालिकों और अन्य व्यवसायिक संस्थाओं को अपने आप में सफाई की आदत डालना होगी और अपने प्रतिष्ठानों के आसपास साफ सफाई रखना होगी यह उनका दायित्व ही नहीं , बल्कि उनका कर्तव्य भी है इसलिए वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी जब तक कि वह अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं करते हैं।

अभियान के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री गुरुवार को प्रातः प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे जहां उन्होंने सड़कों और दुकानों के सामने कचरा और गंदगी पाए जाने पर दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कराई और कचरे को मौके पर साफ कराया, तो दुकानदारों ने भी आगे आकर स्वयं कचरे को साफ कर फिर से कचरा न करने का संकल्प लिया और जिन लोगों द्वारा कचरा फेंका जाता है उन्हें रोकने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई।

जगह -जगह प्राइवेट बस स्टैंड पर कचरा फैला देख उन्होंने निगम के जोन प्रभारी और सफाई दरोगाओं को तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए और सफाई कर्मियों से तुरंत साफ कराई और सफाई को सुदृढ़ बनाने के लिए आम लोगों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि यहां के दुकानदार, चाय-चाट ठेलों, चाय दुकान और होटल मालकों की कचरा फैलाने में बड़ी भूमिका हैं जो खाली पैकेट पाउच और अन्य तरह की सामग्री बाहर फेंक देते हैं तो उन्होंने दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि यह बात सही है कि कचरा फैलाने में दुकानदारों की भी भूमिका है क्योंकि वह डस्टबिन में कचरा डालने के लिए ग्राहकों को प्रेरित नहीं करते हैं, आम आदमी रोड पर ही कचरा फेकता है तो उसे रोकते-टोकते नहीं है ।दुकानों के सामने नालियां भरी हैं और गंदगी के कारण बदबू आती है लेकिन वह इन्हें साफ नहीं कराते, जिससे गंदगी बनी रहती है इसलिए निगम आयुक्त ने दुकानदारों के खिलाफ मौके पर चालानी कार्रवाई कराई साथ ही दो सफाई दरोगाओं से भी चालानी कार्रवाई के पैसे जमा करवाए, क्योंकि उन्होंने समय रहते इन दुकानदारों को प्रेरित नहीं किया कि वह खुले में कचरा न फेंके, डिस्पोजल कप के स्थान पर कांच के गिलासों का प्रयोग करें और दुकानों के आसपास साफ सफाई रखें।

जब दुकानदार ने स्वयं झाड़ू लगाकर कचरे को साफ किया- बालाजी मोबाइल की दुकान जिसके द्वारा पानी के पाउच और पानी की बोतल बेची जाती है परंतु उसी की दुकान के आजू-बाजू में लोगों द्वारा इस सामग्री का प्रयोग कर वहीं फेंक दी जाती है इसलिए बड़ी संख्या में खाली पानी के पाऊच और डिस्पोजल सामग्री पाई गई लेकिन जब दुकानदार से कहा गया कि यह कचरा वह साफ क्यों नहीं करता तो उसने कहा कि यह हमारा नहीं है लेकिन जब उस कचरे से उसके दुकान की सामग्री का मिलान किया गया तो उसी की निकली और उसने स्वीकार किया कि यह उसी की दुकान का कचरा है जो रात में लोग फैला जाते हैं, इसलिए दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर दुकानदार पर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई तो स्वयं दुकानदार ने उस कचरे को झाड़ू लगाकर साफ किया और अपने आसपास सफाई रखने का संकल्प दोहराया।

जब निगमायुक्त ने बच्चे को गुटखा खाते देखा तो – बस स्टैंड पर निगमायुक्त जब एक होटल का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि लगभग एक 10- 12 साल का बच्चा अपने पिता के साथ मोटर साइकिल पर बैठा है और उसने गुटखा पाऊच फाड़कर खाया तो उस बच्चे को उन्होंने अपने पास बुलाकर सबसे पहले बच्चे से गुटका थूकने को कहा फिर बच्चे से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो उसने कहा कि कक्षा 6 में पढ़ता है और उसने 6 का पहाड़ा सुनाया तो उसे सुनकर निगमायुक्त प्रसन्न हुए और बच्चे को दुलार करते हुये गुटका खाने की बुरी आदत के बारे में समझाया कि तुम इतने होशियार होते हुए भी यह गलत आदत पाल रहे हो इसलिए बेटे इसको छोड़ो तो बच्चे ने भावुक होकर कहा कि अब वह कभी गुटका नहीं खाएगा।

इन प्रतिष्ठानों पर की गई चालानी करवाई 

– इस निरीक्षण के दौरान चौरसिया पान पैलेस, खुशबू ट्रेवल्स, चाय की दुकान, सांई पान भंडार, श्री कृष्णा मोबाइल, यादव भोजनालय, गुरु कृपा होटल, सांई कृपा होटल, बालाजी होटल, सरकारी स्टैंड पर पाठक होटल,राजपूत बुक स्टाल सहित 20 प्रतिष्ठानों पर कुल लगभग दस हजार रुपए से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई।

बसस्टैंड परिसर में दोनों टाइम जाएगी कचरा गाड़ी

– बसस्टैंड परिसर की सफाई के लिए सुबह और शाम कचरा गाड़ी जाएगी ताकि वहां कचरे का ढेर न तय तय लगे रहें साथ ही जो जगह खाली पड़ी है उस जगह पर पेपर ब्लॉक लगाए जाएंगे इस आशय के निर्देश निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Latest articles

Sagar News: नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, हनुमान जी को सौपा ज्ञापन

23 वर्षों में पहली बार नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं,...

Sagar News: अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर

अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर सागर।...

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय...

सागर। बिना रजिस्टर-बिल के दवाओं की बिक्री पर शिकंजा, गढ़ाकोटा में मेडिकल दुकानों का निरीक्षण

सागर। बिना रजिस्टर-बिल के दवाओं की बिक्री पर शिकंजा, गढ़ाकोटा में मेडिकल दुकानों का...

More like this

Sagar News: नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, हनुमान जी को सौपा ज्ञापन

23 वर्षों में पहली बार नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं,...

Sagar News: अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर

अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर सागर।...

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय...